दिनेश कुमार ठाकुर का फाइल फोटो चार माह पहले मजदूरी करने कर्नाटक गया था दिनेश कुमार ठाकुर Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड की मतारी पंचायत के पाकेरबेड़ा गांव निवासी प्रवासी मजदूर दिनेश कुमार ठाकुर (34) का शव रविवार को कर्नाटक से उसके घर पहुंचने से मातम पसर गया. मुखिया प्रतिनिधि पंचानन रजवार ने बताया कि दिनेश चार माह पहले मजदूरी करने कर्नाटक गया था. कर्नाटक में होली के दिन स्थानीय अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. इलाज के क्रम में 18 मार्च को अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. दिनेश का शव गांव में पहुंचते ही उसके परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इससे मातम पसर गया. दिनेश अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गया है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है