Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की पंचमहली पंचायत के बरडंगाल निवासी विजय पासवान (46) का शव बुधवार को पंचमहली के दुधिया तालाब से पुलिस ने बरामद किया है. विजय मंगलवार की सुबह घर से निकला था, पर घर नहीं लौटा था. बुधवार की सुबह तालाब में एक शव के होने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे. बाद में परिवार वालों ने पहुंच कर उसकी पहचान की. सूचना पाकर कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा दलबल के साथ पहुंचे और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ललित पासवान ने बताया कि विजय राज मिस्त्री था और मंगलवार सुबह काम पर जाने की बात कह घर से निकला था. मामले में पुलिस मृतक के एक दोस्त को ओपी बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

