Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों द्वारा प्रेम यादव की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने घनुडीह मोहरीबांध खटाल के समीप से बरामद की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त बाइक को हत्याकांड से सात दिन पूर्व ही बेचा गया था, जिसे छपरा सारण निवासी रोहित कुमार ने खरीदा था. पुलिस छपरा में छापेमारी कर उक्त बाइक से संबंधित कागजात को जब्त किया है. जिस रोहित कुमार के आधार कार्ड द्वारा बाइक खरीदी गयी थी. उसका आधार नंबर ही गलत पाया गया. वह आधार नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम से अंकित है. वहीं हत्याकांड में संलिप्त शूटर की तस्वीर व उसका डिटेल्स पुलिस निकाल चुकी है. छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही शूटर को धर दबोचा जायेगा.
हिरासत में लिये गये लोगों से जारी है पूछताछ
इधर, प्रेम यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सिंदरी अंचल के डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम लगातार छपरा गयी टीम के संपर्क में है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का सिलसिला जारी है. सनद रहे कि मामले में प्रेम यादव के पिता ने मामले में छपरा के ही आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है गैंगवार में यादव की हत्या की गयी थी. छपरा में दो युवकों की हत्या के कारण प्रेम को मार दिया गया था, जबकि उसके पिता पुलिस के दावों को नकारते रहे हैं. उनके अनुसार वहां के दो युवकों की हत्या में उसके पुत्र का कोई संबंध नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

