ओबी डंप मामले में सीओ ने सुरुंगा के रैयतों के साथ की बैठक
Dhanbad News : सुरूंगा में ओबी डंप को लेकर पिछले दिनों सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो द्वारा मामला उठाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. मंगलवार को इसको लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीणों के साथ प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में सीओ के साथ बैठक हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रैयती जमीन पर जबरन ओबी डंप करने की शिकायत की. इस पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं, उसका आवेदन कार्यालय में दें. आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जायेगी. कहा कि रैयतों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. किसी कंपनी या एजेंसी को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही रैयतों की जमीन पर काम करने की अनुमति दी जा सकती है.क्या है मामला :
सीओ द्वारा लगभग 120 एकड़ जमीन पर बीसीसीएल एवं देवप्रभा कंपनी के विरुद्ध अतिक्रमण का मामला चलाया गया है, जिसमें अंतिम आदेश पारित होना है. सीओ द्वारा अतिक्रमण पर आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल जीएम लोदना को नोटिस किया गया था. अनाबाद जमीन के संबंध में कागजात मांगा गया था. लेकिन कंपनी ने कोई कागजात अंचल कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया है. सीओ ने बताया कि जल्द इसमें अंतिम आदेश पारित कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है