धनबाद.
कोयलांचल में लोहा चोरों का आतंक जारी है. कंपनी के कई बड़े-बड़े उपकरणों को काट कर बेच डाला है. एक समय था जब कोयला डोली के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था. जब डोली का सिस्टम बंद हुआ तो लोहा चोरों की चांदी हो गयी. ऐसे कई डोली और उसमें लगे लोहे को काट कर बोकारो-गिरिडीह के प्लांट में बेच दिया गया. अभी भी धनबाद के कोयला क्षेत्र में लोहा चोरों का आतंक जारी है. लगातार सरकारी संपत्ति की चोरी हो रही है. ज्ञात हो कि शनिवार की रात धनबाद पुलिस ने रांगाटांड़ में डेढ़ टन लोहा, तांबा व अन्य वस्तुओं को जब्त किया था.कोयला क्षेत्र में रोज हो रही चोरी
कोयला क्षेत्र में प्रतिदिन लोहा चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बीसीसीएल के वर्क शॉप व गोदाम में लूटपाट करते हैं और वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाकर सामान ले जाते हैं. पुलिस को सूचना दी जाती है, लेकिन अधिकतर मामलाें में अपराधियों का कोई पता नहीं चल पाता. लोहा चोरी में एक बड़ा गिरोह धनबाद में काम कर रहा है, जो दिन में पूरे क्षेत्र में घूमता रहता है और रात होते ही गैस कटर और सभी उपकरण लेकर पहुंच जाता है. पूरी रात लोहा, तांबा और अन्य कीमती धातु की चोरी कर उसे विभिन्न लोहा गोदाम में बेच देते हैं.इन स्थानों पर होती है ज्यादा चोरी
सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं पुटकी, ईस्ट बसुरिया, भूली, तेतुलमारी, झरिया, लोदना, भौरा, सुदामडीह, अलकडीहा, बरोरा, बाघमारा और कतरास में होती हैं. लोहा चोर कई बार दिन के उजाले में खदान में घुस जाते हैं और महंगे केबल काट लेते हैं.यहां बिकता है चोरी का माल
बताया जाता है कि चोरी का लोहा विभिन्न गोदामों में बेचा जाता है. इसमें कपुरिया- महुदा के वी वर्मा, भूली ओपी क्षेत्र के गोल्डन, झरिया का एस लाल, चिरकुंडा का एस ठठेरा चोरी के लोहा के मुख्य खरीदार हैं. ये चोरी का लोहा खरीदकर उसे ज्यादा दाम में बोकारो और गिरिडीह के कई प्लांट में सप्लाई करते हैं. वहीं तांबा और एल्युमिनियम का माल कोलकाता भेजा जाता है. इसके लिए लोग बस और प्राइवेट मालवाहक वाहन का इस्तेमाल करते हैं. लोगों ने बताया कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक से लेकर कई बड़ी गाड़ियों को काटा जाता है. उसका लोहा गोदाम में बेच दिया जाता है. जबकि उसके पार्ट को कोलकाता में बेचा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है