15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद लॉ कॉलेज में मारपीट के बाद तनाव, जांच की मांग

धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन और कॉलेज प्रशासन दोनों सक्रिय दिखे. घटना के बाद कॉलेज का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हुआ है.

बीबीएमकेयू प्रशासन ने घटना से संबंध में लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ली जानकारी

छात्र संगठनों की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग

धनबाद.

धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन और कॉलेज प्रशासन दोनों सक्रिय दिखे. घटना के बाद कॉलेज का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए लॉ कॉलेज प्रशासन ने प्रेस वार्ता कर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया. वहीं बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने लॉ कॉलेज के प्राचार्य से घटना की जानकारी ली.

लॉ कॉलेज परिसर में बढ़ायी जाएगी सुरक्षा

धनबाद लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने प्रेस वार्ता कर इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि इससे कॉलेज प्रशासन सकते में है. घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस से सहयोग लिया जाएगा. साथ ही, कॉलेज अपने स्तर से अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात करेगा. परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई है. विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन का कॉलेज पालन करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कॉलेज परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

मारपीट के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन

लॉ कॉलेज में मारपीट की घटना के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने रणधीर वर्मा चौक पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. इसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए और घटना की निंदा की. आइसा ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं सवाल उठाया कि कॉलेज में खुलेआम हथियार लेकर आना और छात्रों को धमकाना किस हद तक सही है. आइसा की राज्य अध्यक्ष विभा ने कहा कि कॉलेज परिसर में गुंडाराज हावी हो गया है. बाहरी तत्वों का प्रवेश कर छात्रों को डराना व मारपीट करना अत्यंत निंदनीय है. कॉलेज में सुरक्षा सुनिश्चित न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा. सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों ने धनबाद लॉ कॉलेज को बंद रखा. मौके पर आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, पायल चौधरी, वारिस खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

विद्यार्थी परिषद ने भी उठाई आवाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धनबाद महानगर ने धनबाद लॉ कॉलेज की घटना को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता की. प्रदेश सहमंत्री अंशु तिवारी ने बताया कि कॉलेज मेंं शिक्षक दिवस उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील गानों पर नृत्य, मांसाहार का सेवन और रैगिंग की गयी थी. प्राचार्य कक्ष में बैठक कर समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन प्राचार्य की मौजूदगी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि रैगिंग करने वाला छात्र रितेश मिश्रा, जो एक छात्र संगठन से जुड़ा है, पहले से प्राचार्य कक्ष में था. प्राचार्य की उपस्थिति में हाथापाई हुई. इसमें एबीवीपी के कई कार्यकर्ता घायल हुए. अंशु तिवारी ने कहा कि प्राचार्य की भूमिका पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने आरोपों को गलत बताया और बीबीएमकेयू के कुलपति से जांच कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel