धनबाद/गोविंदपुर.
देव दीपावली पर बुधवार को धनबाद कोयलांचल के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर दीयों व बिजली के प्रकाश से मंदिरों को सजाया गया. शक्ति मंदिर में बुधवार को देव दीपावली मनायी गयी. यहां संध्या आरती के बाद माता रानी के दरबार में पंडित मुकेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय एवं जमुना पाण्डेय ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद कमेटी के सदस्यों एवं भक्तों ने मिलकर पूरे मंदिर प्रांगण में 251 दीये प्रज्ज्वलित किये. मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सचिव अरुण भंडारी, सुरेंद्र अरोड़ा, दिनेश पुरी, रवि गंडोत्रा, सोमनाथ प्रुथी, राकेश आनंद, प्रबंधक ब्रजेश मिश्र, संजय सिंह, जितेंद्र मालाकार, सतेंद्र मालाकार आदि थे.गोविंदपुर में मारवाड़ी समाज ने मनाया देव दीपावली
मारवाड़ी समाज ने बुधवार की शाम गोविंदपुर छठ तालाब और जगत जननी मां दुर्गा मंदिर में देव दीपावली उत्सव मनाया. इस अवसर पर गंगा आरती भी की गयी. इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया. इस दौरान बिजली के बल्ब व 10 हजार मिट्टी के दीयों से पूरे छठ तालाब व मंदिर परिसर को जगमग कर दिया गया. आतिशबाजी भी की गयी. मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा, गोविंदपुर उन्नति शाखा व मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित केजरीवाल, सचिव विनोद अग्रवाल, समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, किशन अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय प्रमुख रेणु दुदानी, सरोज सरिया, शशि अग्रवाल, सीमा सरिया, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य दुदानी, बलराम अग्रवाल बजरंग अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष शैलेश बंसल, आशीष मित्तल, गोपाल अग्रवाल, राजीव मित्तल, विवेक लोधा, सीए कौशिक अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पायल मित्तल, खुशबू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

