Dhanbad News: 50 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला, तेलंगाना पुलिस ने अक्षत व उसके स्टाफ से की घंटों पूछताछDhanbad News: बेटिंग एप्प के जरिये करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षत अग्रवाल को तेलंगाना पुलिस रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना ले गयी. तेलंगाना पुलिस ने सरायढेला पुलिस की मदद से शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट से अक्षत को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले में शनिवार और रविवार को अक्षत तथा उसके एक स्टाफ से घंटों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद स्टाफ को पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि अक्षत को तेलंगाना पुलिस अपने साथ ले गयी.
कई लोगों से की गयी ठगी, तेलंगाना में दर्ज हैं कई मामले
तेलंगाना के साइबर थाना में बेटिंग एप से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिसमें कई लोगों से पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी की गयी थी. बेटिंग एप पूरी तरह से जुआ की तरह खेल होता है. बताया जाता है कि इसमें अक्षत अग्रवाल के अलावा अन्य कई लोग शामिल हैं, जो इस एप्प के जरिये लोगों को जुए की लत लगायी जाती है और उसके बाद उससे लाखों की ठगी की जाती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एप के जरिये लगभग 50 करोड़ से अधिक की ठगी की गयी है.
धनबाद साइबर पुलिस भी अपने स्तर से करेगी मामले की जांच
तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान अक्षत के फ्लैट से उसका मोबाइल, लैपटॉप तथा कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं. इसमें कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट से जुड़ी जानकारी मिली है. पूछताछ में अक्षत अग्रवाल ने तेलंगाना पुलिस को कई जानकारियां दी है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को लेकर धनबाद साइबर थाना की पुलिस भी अपने स्तर से जांच करेगी और पता लगायेगी कि इस मामले में धनबाद से और कौन कौन लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

