केंदुआ .
केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गोधर स्थित कुर्मीडीह बस्ती के पास जेबीवीएनएल के पोल में आये करंट से रविवार की शाम 15 वर्षीय मुकुल महतो की मौत हो गयी. आक्रोशित लोग गोधर पावर सब स्टेशन के बाहर शव के साथ धरना पर बैठ गये और सड़क जाम कर दी. लोगों ने हंगामा कर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप करा दी. आंदोलन करीब पांच घंटे तक चला. समझौता वार्ता में नौ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी, इसके बाद लोग वहां से हटे.घर से खेलने गया था मैदान
बताया जाता है कि मुकुल कुर्मीडीह बस्ती निवासी दिनेश महतो का इकलौता पुत्र था. वह डीएवी कुसुंडा में 10वीं कक्षा का छात्र था. मुकुल महतो अपने घर से कुर्मीडीह बस्ती के पास स्थित ग्राउंड में खेलने गया था. वह किसी तरह करंट प्रवाहित पोल की चपेट में आ गया. उसे तड़पते देख एक स्थानीय महिला के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मुकुल को आनन-फानन में पाटलिपुत्रा अस्पताल, वहां से जालान अस्पताल और अंत में असर्फी अस्पताल ले गये. हालांकि डॉक्टर ने मुकुल को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

