Dhanbad News : महुदा मोड़ निवासी 14 वर्षीय किशोर कन्हैया वर्णवाल की मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे घर में ही बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी. कन्हैया के पिता संतोष वर्णवाल महुदा मोड़ स्थित अपने घर में ही सरिता पूजा भंडार नाम से दुकान चलाते हैं. घटना के संबंध में संतोष वर्णवाल ने बताया कि घटना से आधा घंटा पूर्व उन्होंने पुत्र के साथ बैठ कर एक साथ खाना खाया. उस समय उनकी पत्नी सरिता देवी पूजा करने शिव-शक्ति धाम महुदा मोड़ गयी थी. इसी बीच कन्हैया बिजली का प्लग निकालने गया था और पता नहीं कैसे उसे करंट झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी. वह कांड्रा के पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो व बगल के ही अमित सिंह और लोगों के सहयोग से पुत्र को बीजीएच ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक संतोष वर्णवाल का बड़ा पुत्र था. उससे छोटे दो और पुत्र तथा दो बड़ी बहनें हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की खबर मिलने पर विधायक शत्रुघ्न महतो, भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

