Dhanbad News: कागजात जांच के बाद एक ट्रक को छोड़ दिया गया.
पकड़े गये कोयला लदे ट्रक.Dhanbad News:जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ राजगंज क्षेत्र में अभियान चला कर 20 घंटे में अवैध कोयला लदे तीन जब्त किया है. वाहनों में करीब एक सौ टन से अधिक कोयला लोड है. जिला प्रशासन की टीम ने राजगंज पुलिस को छापेमारी से अलग रखा. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम को गठित टीम ने राजगंज के हीरक रोड स्थित विजया कांटा घर के पास से घंटों अभियान चलाया. टीम एसडीएम राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर त्रिवेदी शामिल थे. मधुगोड़ा से ट्रक बीआर 06 जीडी ।9294, जेएच 10 सीइ 1475 को जब्त किया. इस संबंध में माइनिंग विभाग ने लिखित शिकायत राजगंज थाना में दी है. रात में वन विभाग के धनबाद एसीएफ सह रेंजर तोपचांची एके मंजुल के नेतृत्व में धावाचिता के पास से अवैध कोयला लदा ट्रक यूपी 67 टी 9392 जब्त किया.
वन विभाग ने दर्ज कराया मामला
इस संबंध में झारखंड वन अधिनियम 1927 व झारखंड माइंस व मिनरल अधिनियम के तहत वन विभाग ने मामला दर्ज किया है. पकड़े गये चालक डंडावारी सोनारडीह निवासी मनोहर कुमार लाल को जेल भेज दिया गया है. मामले में ट्रक चालक, मालिक भटमुरना महथाडीह निवासी संदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में माइनिंग अधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि अभियान के तहत तीन कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा गया था. एक चालक द्वारा चालान दिखाया गया. उसे छोड़ दिया गया. दो अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त कर राजगंज पुलिस को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है