Dhanbad News : महुदा स्थित पश्चिमी वाशरी जोन के महाप्रबंधक कार्यालय में मजदूरों की 18 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन और डब्ल्यूडब्ल्यूजेड प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने सभी मांगों पर चर्चा करते हुए उचित समय सीमा पर सभी मांगों का निष्पादन करने का आश्वासन दिया. साथ ही दुर्गा पूजा को देखते हुए वाशरी जोन के क्षेत्र में जहां भी लाइट की आवश्यकता होगी वहां लगा देने की बात कही गयी. मांगों में मुख्य रूप से पश्चिमी वाशरी जोन ऑफिस में पेयजल की व्यवस्था, दो क्लर्क देने, ससमय प्रमोशन व साफ-सफाई की व्यवस्था आदि शामिल थी. वार्ता में यूनियन की ओर से यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विधायक शत्रुघ्न महतो, क्षेत्रीय सचिव जीवनगर हाड़ी, क्षेत्रीय अध्यक्ष हैदर अली, शाखा अध्यक्ष गुलाम रसूल अंसारी, शाखा उपाध्यक्ष मंगरू हाड़ी, दिलशाद खान, महुदा कोल वाशरी के सचिव भीम सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुशील कुमार चटर्जी, दिनेश कुमार मिश्रा आदि तथा प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सोहेल इकबाल, महुदा कोल वाशरी के पीओ राजेन्द्र पासवान, पीएम शुभम राज, शुभम गर्ग, शशांक शेखर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

