Dhanbad News : धनबाद का मौसम अब धीरे-धीरे सर्द होने लगा है. शनिवार की रात तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. माैसम साफ रहा और दिन में गुनगुनी धूप खिली रही. दिन भर हवा चलती रही. शाम चार बजे के बाद चल रही हवा लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराने लगी. शाम ढलने के साथ तापमान में गिरावट शुरू हो गयी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में और तीन डिग्री तक की गिरावट आयेगी. हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में अभी कोई खास बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है. सुबह में धुंध और कोहरा का असर दिख रहा है.
हवा चलने का दौर जारी रहेगा :
झारखंड के निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पश्चिमी से उत्तरी हवा चल रही है. इसके कारण ठंड का असर दिख रहा है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आने वाले दिनों में सुबह में धुंध और कोहरे का असर दिखेगा. हवा चलने का दौर जारी रहेगा.घरों में पंखे होने लगे बंद :
तापमान में गिरावट के बाद घरों में पंखे बंद होने लगे हैं. शाम होने के साथ ही घरों के दरवाजे व खिड़कियां बंद हो जा रही हैं. शाम ढलते ही लोग गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

