Dhanbad News: रांची में संपन्न वर्ल्ड बैंक की बैठक में लिया गया निर्णय, शनिवार को धनबाद पहुंचेगी टीम Dhanbad News: पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को आठ लेन सड़क और नगर निगम को स्ट्रीट लाइट की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है. गुरुवार को रांची में वर्ल्ड बैंक की टीम, साज एवं जुडको के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. तीन दिवसीय दौरे पर आयी वर्ल्ड बैंक की टीम शुक्रवार को खूंटी में सड़क का निरीक्षण करेगी. साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि दोनों विभागों को जल्द पत्र लिखा जायेगा, ताकि हैंडओवर किया जा सके. वर्ल्ड बैंक की टीम शनिवार को धनबाद आयेगी और योजना का क्लोजर करेगी. क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम अधूरा, रविवार से चल सकेंगे वाहन राजा तालाब के पास आठ लेन सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत तीसरे दिन भी पूरी नहीं हो सकी. राइजिंग पाइप का काम खत्म हो गया है, लेकिन भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तकनीकी खराबी आने से जलापूर्ति की टेस्टिंग नहीं हो पाने के कारण गड्ढे की भराई रुकी हुई है. संभवत: शुक्रवार की सुबह टेस्टिंग होगी. इसमें पाइप से पानी लीक होने की जांच की जायेगी. उसके बाद गड्ढे को भरा जायेगा. पहले डस्ट डाला जायेगा, फिर मिट्टी, जीएसपी और डब्ल्यूएमएम बिछाकर कालीकरण किया जायेगा. उम्मीद है कि रविवार से सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

