Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र के दोनों रेल लाइन के बीच स्थित श्रीश्री बाबा गिरिजेश्वर नाथ मंदिर का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी हो गयी. घटना की सूचना पर सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ रिवर साइड पहुंचे और सुदन महथा के घर में छापामारी कर मंदिर से चोरी हुए कुछ सामान बरामद किया. चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. उनका कहना है कि रात्रि में पुलिस गश्त फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है. मंदिर के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के बाद 9550 रुपये का पीतल का शिवलिंग, दो तांबे का लोटा, एक पीतल व एक तांबा की छोटी थाली, चिप वाला ओडियो टेप, पेनड्राइव, एक बाजा, दो स्टील की थाली, तीन किलो मिश्री, दो बड़ा पैकेट अगरबत्ती आदि गायब दिखा. वहीं गुरुवार की रात 12 बजे से रिवर साइड निवासी सुदन महथा मंदिर के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आया. बताया जाता है कि सुदन महथा द्वारा एक सप्ताह से लगातार क्षेत्र के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसमें सूर्य मंदिर, शीतला मंदिर, शंकर भगवान के मंदिर से दो घंटा, एक पंखा, पुल पार अखिलेश्वर महादेव, नदी पार मंदिर से एक घंटा, दो थाली, एक बड़ा पीतल का कलश, सॉफ्ट माइंस काली मंदिर से भी एक घंटा की चोरी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

