Dhanbad News : सुदामडीह एएसपी कोलियरी पैच टू में आउटसोर्सिंग के समीप हो रहे गैस रिसाव से सुदामडीह थाना बस्ती के ग्रामीणों का दम घुट रहा है. वहीं हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बीसीकेयू के बैनर तले गुरुवार को सुदामडीह 5 नंबर न्यू रेलवे साइडिंग का चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान नेतृत्व कर रहे यूनियन के संयुक्त सचिव गौतम कुमार रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी सुदामडीह फायर पैच 2 के बीच में अग्नि प्रभावित क्षेत्र सुदामडीह थाना बस्ती के ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर ईजे एरिया महाप्रबंधक, एएसपी कोलियरी के पीओ कई बार पत्र प्रेषित किया गया, परंतु प्रबंधन द्वारा बराबर टाल मटोल की नीति अपनायी. धरना प्रदर्शन के दौरान पीओ ने यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता की, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद शुक्रवार को 11 बजे से ईजे एरिया महाप्रबंधक से वार्ता निर्धारित करने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर सुषमा देवी, बबिता देवी, गीता देवी, बदुली देवी, मीना देवी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, संतोषी देवी, पूनम देवी, अनिता देवी,गंगा देवी, माधुरी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

