Dhanbad News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का सम्मेलन सुदामडीह रिवर साइड स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुआ. पर्यवेक्षक के रूप में संन्यासी नायक व उदय प्रसाद साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन में शोक प्रस्ताव, सचिव का प्रतिवेदन व बहस, शाखा समिति का पुनर्गठन, संगठन की मजबूती व सदस्यता बढ़ाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. उसके बाद सुदामडीह कोलियरी शाखा समिति का पुनर्गठन किया गया. उसमें अध्यक्ष एस नारायण पासवान, उपाध्यक्ष संन्यासी नायक, दिनेश विश्वकर्मा, गोराराम मांझी, सचिव अयूब अंसारी, सहायक सचिव उमेश कुमार, सुभाष सिंह, वैद्यनाथ रवानी, कोषाध्यक्ष सुनील पाठक जबकि कार्यकारिणी सदस्य गुप्तेश्वर प्रसाद सतनामी, इस्लाम मिया, आनंदी सिंह, गनौरी मिस्त्री, राजेंद्र दास, कमल केवट चुने गये. अध्यक्षता सर्वेश शर्मा व संचालन एम नारायण ने किया. सम्मेलन में भौंरा ग्रुप के सचिव धनंजय कुमार, सर्वेश शर्मा, अख्तर अली, रामकिशोर प्रसाद, अनिल महतो, धनेश्वर रवानी, साम कुमार, अमिरक भगत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

