बीबीएमकेयू में यूजी सत्र 2022-26 के लिए सेमेस्टर सात और आठ का रेगुलेशन तैयार कर लिया गया है. यूजी सेमेस्टर छह की परीक्षा में 7.5 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट या अधिक अंक हासिल करने वालों को ऑनर्स विथ रिसर्च का मौका मिलेगा. वहीं इससे कम अंक वालों को ऑनर्स विथ एडवांस मेजर करने का मौका मिलेगा. सेमेस्टर सात में दोनों के लिए एक ही सिलेबस होगा. इस सेमेस्टर में छात्रों को चार-चार क्रेडिट के पांच पेपर पढ़ने होंगे.
सेमेस्टर आठ में रिसर्च करना होगा
छात्रों को रिसर्च पेपर पढ़ने का मौका सेमेस्टर आठ में मिलेगा. लेकिन रिसर्च का विषय छात्रों को अपने विभाग की सहमति से सेमेस्टर सात में तय कर लेना होगा. रिसर्च पेपर कुल 12 क्रेडिट का होगा. इसमें चार क्रेडिट का रिसर्च मेथडलॉजी का एक पेपर शामिल होगा. इसके लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें 25 अंक इंटरनल और 75 अंक एक्सटर्नल परीक्षा के लिए होंगे. दूसरे चरण में आठ क्रेडिट (कुल 200 अंक) के आधार पर मूल्यांकन होगा. इसके तहत छात्रों के ओवरऑल प्रोजेक्ट डिजर्टेशन का मूल्यांकन कई बिंदुओं पर किया जायेगा. इनमें विषय चयन की प्रेरणा, प्रोजेक्ट डिजाइन, कार्यविधि और विषयवस्तु की गहराई, परिणाम व चर्चा, भविष्य की संभावनाएं, इंटर्नशिप में भागीदारी, डेटा संग्रहण में शोध तकनीक का प्रयोग, रिपोर्ट प्रस्तुति और प्रेजेंटेशन स्टाइल शामिल हैं. इसमें प्रोजेक्ट सिनॉप्सिस के मूल्यांकन के लिए 75 अंक, प्रोजेक्ट थीसिस के लिए 100 अंक और वाइवा-वासे के लिए 25 अंक निर्धारित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

