Dhanbad News : देश-विदेश से स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे राजेंद्र हाई स्कूल, सिंदरी के 1975 बैच के विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया. इन लोगों ने सपरिवार राजेंद्र हाई स्कूल भवन का भ्रमण किया. शिक्षकों को नमन किया. इस दौरान सभी पूर्ववर्ती छात्र स्कूल का यूनिफॉर्म पहने हुए थे, जिसे इनके मित्र गणेश संथानम यूएसए से लाये थे. सभी छात्रों ने हर्ल प्रोजेक्ट का भ्रमण किया व वाइस प्रेसिडेंट गौतम माजी से मिले. एफसीआइ प्रशासनिक भवन में अपने मित्र वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी मिल कर यादें साझा कीं. अपने चार दिनों के प्रवास के दौरान पूर्व छात्रों ने बीआइटी सिंदरी, स्टेट बैंक, शहरपुरा बाजार का भ्रमण किया. रावण दहन के लिए तैयार किये गये रावण के विशालकाय पुतले को देख रोमांचित हुए. 1975 बैच के दीपक कुमार दीपू, अनिल ठाकुर, गौतम चौरसिया, अभय सिंह और रामकृष्ण पांडेय ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी. समारोह में पूर्व छात्रों में गणेश संथानम(यूएसए),शशांक शेखर गरुरयार(दिल्ली), आलोक कुमार सिंह, रवींद्र पाल सिंह, भूपेंद्र लांबा, शशांक शेखर, डाॅ प्रवीण गर्ग(दिल्ली) , बिनोद नरुला(बेतिया),सुनील कुमार चौधरी(नोएडा), सुनील कुमार सिंह(मुंबई), रवि कुमार(पटना), नंद कुमार(हैदराबाद), हरि गोपाल(आबु धाबी), जसपाल सिंह(जमशेदपुर), मुश्ताक अहमद और दीपक कुमार दीपू ने (सिंदरी) ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

