Dhanbad News : शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा तथा दामोदर-भैरवी नदी संगम क्षेत्र का भ्रमण किया. यह भ्रमण भूगोल, पर्यावरण विज्ञान और सांस्कृतिक अध्ययन के पाठ्यक्रम को व्यावहारिक रूप देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. छात्रों ने संगम क्षेत्र में बोटिंग का भी आनंद लिया. भ्रमण दल में प्रो. मोकितउद्दीन, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. राखेहरी महतो, प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. समीर कुमार महतो, प्रो. मनोज कुमार महतो, प्रो. मेघनाथ महतो, प्रो. राकेश कुमार महतो, प्रो. दिनेश मधेशिया, प्रो. राजकुमार प्रसाद, प्रो. पंचानन सिंह चौधरी, प्रो. शेखर महतो, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. संजय गोप, प्रो. इंदु कुमारी, प्रो. नेहा कुमारी सहित नागेन्द्र महतो, एस नारायण, मोहित कुमार महतो, जितेन्द्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, लालू महतो, भुनेश्वर महतो, शांति देवी, लाजवंती देवी, अनीता देवी, फूल कुमारी, शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो आदि व विद्यार्थी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

