30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय टीम ने की स्कूलों की जांच, कहीं गंदगी मिली तो कही शिक्षक की कमी

मेरा विद्यालय मेरा गर्व के तहत हुई जांच, खामियां को दूर करने का दिया निर्देश

संवाददाता, धनबाद.

मेरा विद्यालय मेरा गर्व के तहत गठित राज्य स्तरीय टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन चार विद्यालयों की जांच की. इनमें कुछ में पानी का संकट तो कुछ में सफाई का अभाव मिला है. विद्यालयों की इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. 15 दिन बाद फिर से टीम यहां आयेगी. इस दौरान खामियां दूर नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. टीम ने जिला स्कूल धनबाद, हाई स्कूल भूली नगर, टीएपी प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तोपचांची का निरीक्षण किया. टीम में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी डॉ अभिनव कुमार, यूनिसेफ सलाहकार पल्लवी, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रजनीकांत मिश्रा शामिल हैं.

प्रोजेक्ट इंपैक्ट की शिथिलता पर जतायी नाराजगी :

टीम ने जिला स्कूल में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के क्रियान्वयन में शिथिलता पायी. जिस पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा गया कि अगर अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जायेगी.

यहां मिली गंदगी :

जांच के दौरान उच्च विद्यालय भूली नगर में गंदगी मिलने पर टीम ने दो दिनों में सुधार लाने को कहा. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. टीएपी प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची की स्थिति ठीक मिली तथा 70 प्रतिशत सूचकांकों पर संतोष जताते हुए टीम ने और सुधार लाने को कहा.

पानी व शिक्षक की कमी :

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तोपचांची में छात्रों ने बताया कि पानी की समस्या है. साथ ही राजनीति विज्ञान के शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित होती है. टीम ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें