Dhanbad News: टुंडी, कलाली मोड़ के पास लालमणि वृद्धाश्रम में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उसमें मुख्य अतिथि एसएसपी एचपी जनार्दनन उनकी पत्नी, सिटी एसपी अजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व आश्रम से जुड़े लोग उपस्थित थे. एसएसपी ने कहा कि यहां आकर वृद्धजनों से मिला. उनके साथ होली खेल कर आत्मिक आनंद का अनुभव हुआ. मौके पर आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सचिव देवेंद्र शरण उपाध्यक्ष ,सुधीर वर्णवाल, सपनओझा, सुभद्रा झा, विश्वजीत ओझा, रवि शेखर, सुबल सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है