19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सिंफर में शांति स्वरूप भटनागर स्मृति इंडोर टूर्नामेंट शुरू

सिंफर धनबाद परिसर में मंगलवार को 53वीं शांति स्वरूप भटनागर स्मृति इंडोर टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन धूमधाम से हुआ. उद्घाटन समारोह में देशभर की विभिन्न सीएसआइआर प्रयोगशालाओं के 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बिगन सोय ने किया उद्घाटन

धनबाद.

सिंफर धनबाद परिसर में मंगलवार को 53वीं शांति स्वरूप भटनागर स्मृति इंडोर टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन धूमधाम से हुआ. उद्घाटन समारोह में देशभर की विभिन्न सीएसआइआर प्रयोगशालाओं के 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें दिल्ली, पुणे, उत्तराखंड, लखनऊ, दुर्गापुर और गोवा की टीमें शामिल थीं. कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्चपास्ट से हुई. इसमें प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकता का परिचय दिया. इसके बाद दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुरुआत की गयी. संस्थान के निदेशक व स्टाफ क्लब अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सहयोग, संवाद व आपसी सम्मान का मंच है. उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. सीएसआइआर-एसपीबी की सचिव डॉ अनुराधा मधुकर ने टूर्नामेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ भाग लेने का संदेश दिया. मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बिगन सोय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि यह मानसिक ताजगी और स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

दिखी झारखंड की परंपरा, खिलाड़ियों ने ली शपथ

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल की शपथ दिलायी गयी और आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. इस मौके पर स्मारिका का विमोचन भी हुआ. वहीं सर्वश्रेष्ठ मार्च-पास्ट टीम को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन स्टाफ क्लब उपाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. अंत में झारखंड की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाते हुए आकर्षक छऊ नृत्य के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel