Dhanbad News: धनबाद स्टेशन के मेन गेट पर बैरिकेडिंग, पुलिस की तैनातीDhanbad News: छठ में अपने घर जाने वालों की भीड़ ट्रेनाें में उमड़ने लगी है. भीड़ से निबटने के लिए धनबाद स्टेशन में विशेष तैयारी की गयी है. धनबाद स्टेशन के मुख्य गेट के पास में चारों ओर से बैरिकेडिंग की गयी है. स्टेशन के सहयोग केंद्र के साथ ही परिसर में सहायता केंद्र लगाया गया है. स्टेशन में आने में किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है, जो भीड़ को नियंत्रित करेंगे. इसके साथ ही, धनबाद स्टेशन पर एटीएम के सामने वाहनों की पार्किंग नहीं हो, इसके लिए इस एरिया की बैरिकेडिंग की गयी है.
आरपीएफ जवानों की तैनाती
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. स्टेशन पर ट्रेन के शटिंग के दौरान कोई नहीं चढ़े या यात्रियों में अफरा तफरी नहीं मचे. इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विशेष रूप से गंगा सतलज, गंगा दामोदर, मौर्य एक्सप्रेस पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा वनांचल एक्सप्रेस, राजधानी समेत अन्य ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
स्टेशन के बाहर भी बैरिकेडिंग, नो पार्किंग
धनबाद स्टेशन के बाहर भी बैरिकेडिंग की गयी है. एक ही तरफ से लोग स्टेशन में प्रवेश कर सके, इसके लिए व्यवस्था की गयी है. बैरिकेडिंग के अंदर आने के बाद ही लोग जनरल टिकट काउंटर पर जा सकते हैं या फिर जनरल टिकट काउंटर के दूसरे रास्ते से प्रवेश कर स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं. एडीएम के बाहर में गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग की जा रही थी. इसे रोकने के लिए आरपीएफ की ओर से जहां बैरिकेडिंग की गयी है, वहीं नो पार्किंग का पोस्टर भी लगाया गया है. हालांकि इसके बाद भी कुछ वहां पर वाहन खड़ा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

