15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पंचेत डैम में नहीं लगाने दिया जायेगा सोलर प्लांट : समिति

Dhanbad News: विस्थापितों ने कहा- पहले नियोजन व मुआवजा दे डीवीसी, फिर लगाये प्लांट

Dhanbad News: दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनरतले डीवीसी के विस्थापितों ने पंचेत डैम में सोलर पावर प्लांट लगाने का विरोध किया है. शुक्रवार को प्रेसवार्ता में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विस्थापितों ने डैम निर्माण के लिए डीवीसी को जमीन दी थी. उसमें एनटीपीसी को सोलर प्लांट नहीं लगाने दिया जायेगा. कहा कि जमीन अधिग्रहण संशोधन नीति के तहत जिस कार्य के लिए जमीन दी है, डीवीसी वही कार्य करे. डीवीसी पहले विस्थापितों को नियोजन व मुआवजा दे, फिर प्लांट लगाये. विस्थापित नेता ने कहा कि बांदा मौजा के उनकी 18 एकड़ 47 डिसमिल जमीन डीवीसी ने अधिग्रहण कर अब तक नियोजन नहीं दिया है. सोनाबाद के मुख्तार अंसारी से 84 एकड़ जमीन ली गयी है, लेकिन नियोजन नहीं दिया है. रांगामटिया मौजा में करीब 200 एकड़ जमीन डीवीसी ने अधिग्रहण किया है, लेकिन एक भी रैयत का नाम पैनल लिस्ट में नहीं है. सीएसआर के तहत प्रभावित गांवों में पानी बिजली तथा अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है जबकि बंगाल क्षेत्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जा रही है. सोलर प्लांट निर्माण करने के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है, इससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा. मौके पर मुख्तार अंसारी, दिलीप महतो, मिठू महतो, आनंद महतो, घोलटू अंसारी, शाहिद अंसारी, सोमनाथ महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel