Dhanbad News : ग्राम स्वराज अभियान के प्रदेश संयोजक जगत महतो ने सोमवार से बाघमारा अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर बेमियादी सत्याग्रह शुरू कर दिया. यह आंदोलन अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियों के दबदबे और आम जनता के कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी के खिलाफ है. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि बाघमारा अंचल कार्यालय में आज स्थिति यह है कि बिना बिचौलियों के कोई काम नहीं होता है. कहा कि नियम यह है कि जिस आवेदक ने सबसे पहले ऑनलाइन या मैनुअल आवेदन दिया हो, उसी को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है. कहा कि जब तक अंचल अधिकारी लिखित आश्वासन नहीं देंगे कि बिचौलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा, सत्याग्रह जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

