Dhanbad News : पांच जून से चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ 2.0 अभियान के तहत अभी तक जिले में 55426 पौधे लगाये जा चुके हैं. जिले के 1700 विद्यालयों में पौधरोपण किया जा रहा है. बुधवार को पौधे लगाने में धनबाद जिला राज्य में पहले स्थान पर है. 1133 पौधे लगाये गये. इतनी अच्छी स्थिति तब है, जब स्कूलों को समय पर पौधे नहीं मिल पा रहे हैं. मालूम हो कि सभी काेटि के विद्यालय में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के माध्यम से 30 सितंबर तक पौधरोपण किया जाना है. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जरूरी निर्देश दिया गया है. जिले में दो लाख 24 हजार 750 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है.
डीसी की पहल पर स्कूलों को मिलेंगे 13400 पौधे :
उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर जिले के स्कूलों में पौधरोपण करने के लिए करीब 13 हजार 400 पौधे मिलने वाले हैं. पौधों को एनजीओ के माध्यम से स्कूलों में लगाया जाना है.कम-से-कम कितने लगाने हैं पौधे :
सभी प्राथमिक विद्यालयों को कम से कम 70 पौधे लगाने हैं. माध्यमिक विद्यालयों में कम से कम 100 पौधे लगाने हैं. सभी उच्च विद्यालयों को कम से कम 150 पौधे लगाने हैं. वन विभाग, उद्यान विभाग, नगर निगम आदि से समन्वय स्थापित कर पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है.पूर्वी टुंडी आगे, एग्यारकुंड प्रखंड पिछड़ा :
झारखंड के 2445 विद्यालयों में इको क्लब का गठन होना है. इसके पोर्टल पर अपलोड करना है, लेकिन इको क्लब गठन कर नोटिफिकेशन अपलोड करने में जिला पिछड़ा हुआ है. 1102 विद्यालयों का नोटिफिकेशन हो पाया है. सबसे खराब स्थिति एग्यारकुंड प्रखंड की है. 33.06 प्रतिशत विद्यालयों में ही नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है. वहीं सबसे अच्छी स्थिति पूर्वी टुंडी प्रखंड की है. 190 में 98 विद्यालयों का नोटिफिकेशन हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

