धनबाद.
झारखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन की पहल पर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से शिक्षकों और शोधार्थियों के रिसर्च प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं. इस क्रम में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) को अब तक 21 रिसर्च प्रस्ताव मिले हैं. ये प्रस्ताव विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों व शोधार्थियों ने भेजे हैं.28 अगस्त तक प्रस्ताव जमा करें
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 28 अगस्त तक शिक्षकों व शोधार्थियों को अपने प्रस्ताव जमा कर सकते हैं. इसी दिन बीबीएमकेयू के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की बैठक कर सभी प्रस्तावों की स्क्रीनिंग व मूल्यांकन किया जाएगा. फिर प्रस्तावों को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की स्वीकृति के साथ जेसीएसटी, रांची को ऑनलाइन भेजा जाएगा.
आइ-स्टेम पोर्टल पर करें रजिस्टर्ड
बीबीएमकेयू रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने बताया है कि विश्वविद्यालय अब आइ-स्टेम पोर्टल पर पंजीकृत हो गया है. इसके माध्यम से देशभर की प्रतिष्ठित सरकारी प्रयोगशालाओं व संस्थानों की हाई एंड लैब व उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी. विश्वविद्यालय ने शिक्षकों व शोधार्थियों से आग्रह किया है कि वे आइ-स्टेम पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें और अपने लॉगिन आइडी से इन सुविधाओं का लाभ उठाएं. इससे शोध कार्यों को नई दिशा व गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

