Dhanbad News: ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को इस्कॉन कुसुम विहार ने श्रीश्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र व श्री सुभद्रा का स्नान पूर्णिमा महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं को श्रीजगन्नाथ पुरी का दिव्य अनुभूति प्राप्त हुआ. यह उत्सव प्राचीन वैदिक परंपरा का अनुपालन करते हुए रथ यात्रा से 14 दिन पूर्व मनाया जाता है. इस दौरान इस्कॉन धनबाद के प्रबंधक सुंदर गोविंद दास ब्रह्मचारी ने भगवान की लीलाओं की मार्मिक कथा का वर्णन किया, जिससे श्रोता भाव-विभोर हो गये. बताया गया कि स्नान पूर्णिमा के पश्चात भगवान जगन्नाथ जी अनवसर काल में चले जाते हैं और दो सप्ताह तक दर्शन बंद हो जाते हैं. आषाढ़ी द्वितीया को रथ यात्रा के दिन भगवान का नवयौवन का दर्शन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

