धनबाद.
यात्रियों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह के छह सदस्यों को सोमवार को आरपीएफ, आरपीएसएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सात मोबाइल बरामद किये गये हैं. सभी संगठित होकर आसनसोल से गया के बीच रेल यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान चुराते थे. पकड़े गये आरोपियों में आसनसोल निवासी मो साबिर खान, मधुपुर निवासी मो. निहाल, चंदवारी आंबेडकर चौक मधुपुर निवासी अमर कुमार दास उर्फ रिजवान, चंदवारी मधुपुर वार्ड नंबर नौ निवासी मो. अल्ताफ अंसारी उर्फ विक्कू, समशेरनगर वासेपुर निवासी गुलजार खान, पचंबा गिरिडीह निवासी मो. सिराज शामिल है. वहीं मस्जिद रोड मधुपुर निवासी गुड्डू शेख फरार है.मधुपुर में की गयी छापेमारी
पकड़ाये छह अभियुक्तों की निशानदेही पर देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर शहर के लालगढ़ स्थित गुड्डू शेख के घर छापेमारी कर चार स्मार्टफोन बरामद किये गये. इस दौरान गुड्डू शेख भागने में सफल रहा. बरामद 11 स्मार्टफोन को जब्त कर लिया गया. मामले में सहायक अवर निरीक्षक नंदलाल राम, राजकीय रेल थाना धनबाद की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

