Dhanbad News : सिंदरी बाजार निवासी व्यवसायी देवनाथ सिंह के बड़े पुत्र बीएसएफ जवान 34 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार उर्फ गुड्डू की पंजाब के प्रीतकोर्ट स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. मृतक की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि चंद्रशेखर बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर 2012 में बहाल हुआ था. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में कार्यरत था. जलालाबाद मेंहदी 12 सितंबर को बीएसएफ कैंप में जेनरेटर का एमसीबी फट जाने के कारण वह जल गया था, जिसका इलाज पंजाब स्थित प्रीतकोर्ट हास्पिटल में चल रहा था. 22 सितंबर को चार बजे इलाज के दौरान चंद्रशेखर की मौत हो गयी. चंद्रशेखर के माता-पिता सिंदरी से जलालाबाद कैंप गये हुए हैं. उसकी शादी 2017 को हुई थी. उन्हें दो पुत्रियां हैं. शव मंगलवार को सिंदरी पहुंचेगा. वह मूल रूप से बिहार के छपरा जिला का रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

