Dhanbad News : सेल आरएंडआर समिति के सदस्य विधायक चंद्रदेव महतो बुधवार शाम को डोमगढ़ पहुंचे. इस दौरान श्री महतो ने एफसीआइ का कोल डस्ट डंपिंग यार्ड, बंद सैंड प्लांट और छाई गद्दा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बताया कि वह सेल टासरा प्रोजेक्ट के प्रस्तावित ओबी डंपिंग यार्ड के लिए एफसीआइ के डस्ट डंपिंग यार्ड और अन्य स्थलों के बारे में उपायुक्त को जानकारी देकर उनसे निरीक्षण का अनुरोध करेंगे, ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके. इसके पहले विधायक से लोगों ने अनुरोध किया कि सेल के टासरा प्रोजेक्ट के लिए डोमगढ़ आवासीय क्षेत्र में डंपिंग यार्ड नहीं बनाकर खाली स्थलों पर डंपिंग यार्ड बनवाने की मांग की. विधायक के साथ नृपेन्द्र झा, विदेशी सिंह, शशि सिंह, संजय यादव, सोनू सिंह, करीमन पांडेय, छोटे ठाकुर, नसरुद्दीन खान, मो सज्जू, पप्पू खान, संजीव सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

