22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: वासेपुर में एक साथ 12 ठिकानों पर साढ़े नौ घंटे तक छापेमारी

धनबाद के फरार अपराधी प्रिंस खान के गैंग के खिलाफ धनबाद की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. अहले सुबह पांच बजे से शुरू हुई छापेमारी दिन के दो बजे तक जारी रही.

एक दर्जन से ज्यादा हिरासत में, हथियार, नकद व लेन-देन के कागजात बरामद- अभियान में शामिल हुए 150 से ज्यादा पुलिस के जवान और अधिकारी

धनबाद.

धनबाद के फरार अपराधी प्रिंस खान के गैंग के खिलाफ धनबाद की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. अहले सुबह पांच बजे से शुरू हुई छापेमारी दिन के दो बजे तक जारी रही. इस क्रम में वासेपुर और पांडरपाला के 12 लोगों के घरों में पुलिस छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, जबकि कई हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, नकद राशि, दर्जनों पासबुक व कई एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये. अभियान के क्रम में पुलिस ने वासेपुर के कबाड़ीपट्टी, मटकुरिया रोड मंदिर ग्राउंड के सामने, कमर मख्दुमी रोड व कलाली बगान, पंडारपाला के शमशेर नगर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क कुर्मीडीह से लेकर अन्य स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस समाचार लिखे जाने तक मामले की पड़ताल में जुटी थी.

सिटी व ग्रामीण एसपी के अलावा एक दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारी थे शामिल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा विशेष टीम ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के कुछ सदस्य उन इलाकों से रंगदारी वसूलने व धमकी देने की घटना में सक्रिय हैं. ये लोग प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी के रूप में रुपये वसूल कर उसके बताये लोगों व उसके पास भेजने का काम कर रहे थे. इसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस अभियान में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी वन शंकर कामती, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार के अलावा एक दर्जन थाना प्रभारी व 150 से ज्यादा महिला पुरुष जवान मौजूद थे.

अहले सुबह भारी संख्या में पुलिस देख दंग थे लोग

अहले सुबह भारी संख्या में पुलिस को देख इलाके के लोग भौचक थे. इस दौरान पुलिस जिस घर में घुसी, वहां वह घंटों रही. कुछ ही देर में वहां पर भारी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये. उनके बीच लगातार चर्चा होती रही कि क्या मामला है कि एक साथ इतनी पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.

लेन-देने के कागजात लगे हाथ

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक साथ सभी स्थानों पर छापेमारी व एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के दौरान सभी ठिकानों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण कागजात मिले. इस दौरान हथियार, लाखों रुपये के अलावा कई के घरों में जमीन के कागजात, लेन देन के हिसाब के अलावा कई व्यवसायी का मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

बरामद कागजातों के आधार पर हो रही छापेमारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये अधिकतर आरोपी पहले भी किसी न किसी कांड में जेल जा चुके हैं. उन लोगों के पास से महत्वपूर्ण कागजात व प्रिंस से बातचीत व लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले हैं. पुलिस उन सभी की कुंडली खंगालने के साथ-साथ मंगलवार की रात में भी कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel