Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में आयोजित तीन दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेला सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह से विद्यालय एवं संकुल स्तरीय प्रतियोगिता जीत कर कुल 29 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डॉ संजय कुमार एवं अन्य विज्ञान शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में श्यामडीह के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए प्रदेश में सर्वाधिक आठ स्वर्ण पदक प्रथम, तीन रजत द्वितीय एवं एक कांस्य तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार, उपप्राचार्या श्रेया सरकार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. विद्यालय ग्रेडिंग के अनुसार पूरे प्रदेश में अपना विद्यालय 46 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा. विद्यालय के प्रदेश स्तरीय पुरस्कृत 13 छात्र-छात्रायें 23 सितंबर को आयोजित क्षेत्रीय मेला फारबिसगंज पूर्णिया, बिहार में भाग लेंगे. विद्यालय अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम राजगढ़िया ने सभी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

