– कैनुला खरीदकर लाने के बाद शुरू हो रहा मरीजों का इलाज
वरीय संवाददाता, धनबाद
राज्य के तीसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इन दिनों कैनुला की किल्लत हो गयी है. कैनुला खत्म हो जाने के कारण मरीजों को इलाज शुरू होने में बाधा आ रही है. अस्पताल आने वाले गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के परिजनों को बाहर से कैनुला खरीदकर लानी पड़ रही है. इसके बाद ही इलाज संभव हो पा रहा है. बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को ड्रिप या इंजेक्शन के जरिए दवा देने की कैनुला की जरूरत पड़ती है. लेकिन आपूर्ति व्यवस्था में लापरवाही की वजह से पिछले कई दिनों से कैनुला उपलब्ध नहीं है. इससे इलाज में देरी हो रही है और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.रात में आने वाले मरीज कों बाहर भी नहीं मिल पा रही कैनुला :
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है, लेकिन कैनुला की अनुपलब्धता के कारण डॉक्टर और नर्स भी असहाय नजर आ रहे हैं. रात के समय एसएनएमएमसीएच परिसर में दवा दुकानों के बंद होने से मरीजों की स्थिति और भी गंभीर हो जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है. वर्तमान में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें निजी मेडिकल स्टोर पर निर्भर होना पड़ रहा है.टेंडर के पेंच में फंसी कैनुला की आपूर्ति :
अस्पताल सूत्रों के अनुसार टेंडर और सप्लाई में लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. कैनुला का स्टॉक कम होने के दौरान टेंडर नहीं हुआ. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने अन्य आवश्यक दवाओं के साथ कैनुला के लिए टेंडर निकाला है. आपूर्ति प्रक्रिया लंबी होने की वजह से अबतक कैनुला की सप्लाई नहीं हो पायी है. वही पूर्व में अस्पताल पहुंचा कैनुला का स्टॉक समाप्त हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

