स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
फोटोमुख्य संवाददाता, धनबाद
आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की. नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सभी अंचलों के सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, मिशन प्रबंधक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, रैमकी व सुलभ शौचालय के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा हरे और नीले डस्टबिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं जिन मकानों व दुकानों के सामने कचरा मिलेगा, उन पर भी झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत फाइन वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. त्योहारों से पहले शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी हैबैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
– सभी अंचलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.– वार्डों में क्लीनीनेस टारगेट यूनिट और गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट्स चिन्हित कर सूची निगम को उपलब्ध कराई जाये
– डस्टबिनों की सफाई और ब्लीचिंग का छिड़काव सुनिश्चित करें रैमकी.– डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रतिदिन अनिवार्य होगा, इसके लिए वार्ड-वाइज रूट चार्ट तैयार कर उसका प्रचार किया जाएगा.
– यूजर चार्ज नहीं देने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय घरों का डोर-टू-डोर कचरा उठाव बंद कर कार्रवाई होगी.– सुलभ शौचालय को सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

