Dhanbad News: आज न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज सकती है पुलिस Dhanbad News: जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड में आरोपी शूटर चौधरी उर्फ बमकर चौधरी तथा रिमांड पर लिये गये शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी से शुक्रवार को पूछताछ जारी रही. बमकर चौधरी से पुलिस धनबाद थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं इस हत्याकांड में पहले से जेल में बंद रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. सूत्रों के अनुसार शनिवार को रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी की रिमांड अवधि समाप्त होगी. संभावना जतायी जा रही है कि शनिवार को रबीउल के साथ सरायकेला खरसावां से गिरफ्तार शूटर बमकर चौधरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजेगी. बता दें कि हत्याकांड में शामिल प्रिंस खान के शूटर रबीउल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसने पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अन्य शूटर चौधरी उर्फ बमकर चौधरी की संलिप्तता बतायी थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पुलिस को दोनों ने कई अहम जानकारियां दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

