धनबाद.
कोयलांचल के श्रेष्ठ पूजा पंडालों में अपनी खास पहचान रखनेवाली मनईटांड़ की नवयुवक संघर्ष समिति इस बार 53वां दुर्गोत्सव मनायेगी. 1972 में यहां पूजा की शुरुआत गयी थी. धनबाद में थीम बेस्ट पंडाल बनाने की शुरुआत इसी समिति ने की थी. समिति के आर्ट डायरेक्टर सह संरक्षक श्यामल सेन के मार्गदर्शन में हर साल समिति थीम बेस्ड पंडाल बना भक्तों को माता के दर्शन के लिए आमंत्रित करती है. श्यामल सेन ने बताया कि इस बार भक्तगण यहां पूजा पंडाल में शोले फिल्म के किरदार देख पायेंगे. ”मुझे मुक्ति दे मां” थीम पर पंडाल के अंदर का दृश्य बन रहा है.अजय-वीरू की जोड़ी नजर आयेगी
पंडाल का मुख्य द्वार जेल गेट की तरह होगा. अंदर अंग्रेजों के जमाने की जेल व्यवस्था, जेलर, गब्बर सिंह, अजय-वीरू की जोड़ी भी नजर आयेगी. एक फांसी घर भी दिखेगा. इस साल सुपर हिट फिल्म शोले का 50वां साल है. इसलिए यह थीम पूजा के लिए समिति की बैठक में चयनित की गयी. पंडाल व किरदार थर्मोकोल, बांस व चट से बनाये जा रहे हैं. प्राकृतिक रंगों का चयन किया गया है. ईको फ्रेंडली पंडाल बन रहा है. माता रानी की एक छोटी प्रतिमा मिट्टी से बनाकर उसे प्रथम दिन स्थापित किया जायेगा, जिसकी पूजा की जायेगी. मां की बड़ी प्रतिमा भक्तों के दर्शानार्थ रखी जायेगी.
चार दिन जुटती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
खास पूजा रहने के कारण यहां चार दिन भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. पंचमी तिथि को मां का पट खोल दिया जायेगा. षष्ठी तिथि को बेलबरन व सप्तमी को कोलाबोउ को लाकर पंडाल में बिराजमान किया जायेगा. सप्तमी से विशेष पूजा शुरू होगी. पुष्पांजलि के बाद मां को भोग वितरित किया जायेगा. पंचमी तिथि से बंगाल के ढाकी ढाक बजाकर मां का आवाहन शुरू करेंगे. विजया दशमी मां की पूजा अर्चना के बाद सिंदूर खेला किया जायेगा. मां का खोइछा भर उन्हें विदायी दी जायेगी.
ये हैं कमेटी के सदस्य
अध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष पंकज चौरसिया, सचिव संजय सिन्हा, सहायक सचिव प्रथमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय प्रसाद, बीरबल सिंह, कोषाध्यक्ष कुंदन साव, सहायक कोषाध्यक्ष संजू यादव, विकास सिंह, अनिल प्रसाद एवं अन्य.
पौने पांच लाख का है पूजा का बजट
पूजा का अनुमानित खर्च चार लाख पचहत्तर हजार रुपये है. 63 हजार की लाइटिंग, तीन लाख रुपये का पंडाल और एक लाख दो हजार में भोग, ढाकिया व पुजारी, पूजन सामग्री आदि पर खर्च होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

