Dhanbad News : एनएच 19 देवली में स्थित दो आबा होटल प्रांगण में मंगलवार को हिंद की चादर नौवीं गुरु तेज बहादुर के 350 वीं शहीदी दिवस पर कोलकाता से दिल्ली जा रही शोभा यात्रा का स्वागत जगजीत सिंह एवं सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया. गुरु ग्रंथ महाराज का प्राचीन शस्त्र के दर्शन कराये गये. अखंड गुरु ग्रंथ पाठ के बाद जगतार सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत जगतार सिंह 12 साल की उम्र में आठवीं की पढ़ाई छोड़ कर पंजाब शहीद भगत सिंह नगर से 1966 में आये थे. होटल प्रांगण में शर्बत व लंगर की व्यवस्था की गयी. शोभा यात्रा का नेतृत्व निरसा गुरुद्वारा के प्रबंधक सुखदेव सिंह सुखा, धनबाद गुरुद्वारा के प्रबंधन तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, जतींद्र सिंह, तीरथ सिंह माजा आदि कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

