13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 48वें शहादत दिवस पर याद किये गये शक्तिनाथ महतो

Dhanbad News : 48वें शहादत दिवस पर याद किये गये शक्तिनाथ महतो

Dhanbad News : झारखंड आंदोलनकारी शक्ति शक्ति नाथ महतो का 48वां शहादत दिवस शुक्रवार को शहीद की जन्मस्थली तेतुलमुड़ी एवं टाटा सिजुआ स्थित समाधि स्थल पर मनाया गया. इस दौरान दोनों स्थानों पर शहीद की प्रतिमा पर परिजन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व सामाजिक-राजनीतिक दलों के अलावा टाटा व बीसीसीएल के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का आरंभ शहीद के पुत्र मनोज कुमार महतो ने लाल-हरा मैत्री का झंडा फहरा कर किया. फिर शहीद की विधवा सूची देवी सहित परिजनों ने प्रतिमा को दूध और गंगा जल से स्नान करा कर पूजा-अर्चना की. फिर श्रद्धांजलि देने का सिलासिला दिन भर चलता रहा. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता सुरेश महतो, शहीद की पुत्री अंजना देवी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, शत्रुघ्न महतो, झामुमो नेता डॉ नीलम मिश्रा, जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, भाकपा माले नेता हरि प्रसाद पप्पू, हलधर महतो, जैक सदस्य डॉ अरुण कुमार महतो, महादेव हांसदा, मुकेश सिंह, घंटू त्रिगुनाईत, बसंत महतो, बिरजू महतो, दयाल महतो, राजेन्द्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, बलराम महतो, मो जलाल अंसारी, सुमित महतो, भोला राम, हीरा लाल महतो, ललित महतो, विकास महतो, तारक नाथ महतो, मोहित महतो, कृतिबास महतो, मो हलीम अंसारी, राजेश महतो, रंजीत महतो, रवि महतो, आर्यन महतो, निखिल महतो, रोणित महतो, नवीन महतो, दुर्गाचरण मरांडी, रमेश प्रसाद, बसंत महतो, दिनेश महतो, राजेश कुमार व विपिन सिंह चौधरी, रामजी महतो, रंजीत महतो, मनोज निषाद, कृष्णा मंडल, निर्मल रवानी, एनएन महतो, सोनू श्रीवास्तव, विकास महतो, राजू मल्लाह, दिनेश निषाद आदि.

गरीब किसान-मजदूरों की आवाज थे शक्तिनाथ महतो : मथुरा महतो

सिजुआ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन तथा संचालन अरुण कुमार महतो ने किया. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शक्ति नाथ महतो झारखंड के गरीब, शोषित, वंचित, मजदूरों की आवाज थे, जिसके कारण माफिया तत्वों ने उनकी आवाज को दबाने के लिए हत्या करा दी थी. किंतु शहीद की आवाज जन जन की आवाज बनकर लोगों के दिल में गूंज उठी थी. कहा कि झारखंड के तमाम शहीदों का सपना तभी साकार होगा, जब हम उनके बताये मार्ग पर चलेंगे. श्री महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है. किंतु इसे और गति देना है. लेकिन, केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिल पा रही है. डॉ नीलम मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुड़माली, नागपुरी, झूमर तथा खोरठा नृत्य प्रस्तुत किया गया. शहीद की पत्नी सूची देवी को कुड़मी उत्थान समाज के अमर नाथ चौधरी ने शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. क्विज के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel