17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: फूलों से सजा शक्ति मंदिर, दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था

Dhanbad News: जो बुजुर्ग भक्त मां के दर्शन के लिए सीढियां नहीं चढ़ सकते उन भक्तों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था है. मां को भोग लगाने वाले भक्तों की बढ़ती श्रद्धा और संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था के तहत मंगला आरती में भी मेवा भोग की बुकिंग व्यवस्था की गई है.

श्रीश्रीश्री भगवती जागरण कमेटी, शक्ति मंदिर की बैठक रविवार को हुई. मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में नवरात्र की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. अध्यक्षता एसपी सौंधी ने की. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर मातारानी का दरबार फूलों से सजाया गया है. वहीं पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. इसके तहत भक्त एक द्वार से प्रवेश करेंगें और दर्शन और प्रसाद चढ़ाकर दूसरे द्वार से बाहर निकलेंगे. जो बुजुर्ग भक्त मां के दर्शन के लिए सीढियां नहीं चढ़ सकते उन भक्तों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था है. मां को भोग लगाने वाले भक्तों की बढ़ती श्रद्धा और संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था के तहत मंगला आरती में भी मेवा भोग की बुकिंग व्यवस्था की गई है. पहले नवरात्र से संध्या आरती शाम छह बजे से हाेगी. मंदिर परिसर के पीछे प्रांगण में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर संध्या छह बजे आरती का प्रसारण किया जायेगा. पूरे नवरात्र मातारानी को फलाहार, केसरिया खीर का भोग लगाया जायेगा और भक्तों में भी उसी प्रसाद का वितरण किया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel