Dhanbad News: झरिया-धनबाद मार्ग पर बस्ताकोला दुखहरनी मंदिर के समीप बुधवार की सुबह हाइवा (जेएच 16 जी 0816) की चपेट में आने से स्कूटी (जेएच10 बीसी 1642) पर सवार झरिया चार नंबर निवासी अशोक केसरी उर्फ पप्पू (40) घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक झरिया धनबाद मार्ग को जाम रखा. लोगों का कहना था कि आये दिन कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वाहनों से हादसे हो रहे हैं. अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. दु:खहरणी मंदिर मार्ग से बीएनआर रेलवे साइडिंग चलती है. कई बार स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने का आश्वासन बीसीसीएल द्वारा दिया गया, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. रोड जाम की सूचना मिलने पर झरिया पुलिस पहुंची और सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. घायल अशोक केसरी का इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही. व्यवसायी अशोक केसरी की कॉस्मेटिक की दुकान रांगाटांड़ में है. वह दुकान जा रहे थे. इसी दौरान हाइव की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भेजा गया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

