घटनास्थल लोगों की भीड़.
Dhanbad News: धनबाद-बोकारो मार्ग पर कांड्रा पंचायत भवन के पास हुई घटनाDhanbad News: धनबाद-बोकारो मार्ग पर कांड्रा पंचायत सचिवालय के पास मंगलवार की शाम कार के धक्के से स्कूटी सवार भाटडीह ओपी क्षेत्र के बेलाखोंदा गांव निवासी कालाचंद देशवाली (50) की मौत हो गयी. घटना में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. महुदा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.स्कूटी से महुदा मोड़ जा रहा था कालाचांद देशवाली
बताया जाता है कि कालाचंद देशवासी अपने घर से किसी काम से अपनी स्कूटी ( जेएच10 सीएन 2816) महुदा मोड़ जा रहे थे. फोर लेन पर कांड्रा पंचायत सचिवालय के समीप सड़क पार करने के दौरान धनबाद से बोकारो की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार (जेएच 10 एजे 2763) की चपेट में आने से वे स्कूटी समेत काफी दूर फेंका गये. सर में चोट लगने से सड़क पर खून बहने लगा. तत्काल लोगों ने उन्हें एनएचएआइ की एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. टायर ब्लास्ट हो गया. मृतक कालाचंद के दो पुत्र अनिल देशवाली व करण देशवाली है. दोनों की शादी हो चुकी है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. इधर, बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो ने फोन पर बताया कि मृतक के आश्रित को सरकार से मिलने वाली मुआवजा दिया जायेगा.तारगा चौक पर वैन के धक्के से बाइक सवार घायल
इधर, महुदा क्षेत्र के तारगा चौक के समीप मंगलवार की रात 7:30 बजे एक अज्ञात पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया. घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. बेहोशी की हालत में रहने के कारण घायल व्यक्ति के नाम का पता नहीं चल पाया है. महुदा पुलिस ने घटनास्थल से उसकी बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं था. डिक्की में एक नंबर प्लेट मिला है, जिसमें नंबर जेएच10डी 7932 अंकित है. घटना के बाद पिकअप वैन भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है