Dhanbad News : टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित शहीद मैदान में शक्ति सेना की ओर से करम महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के डुमरी विधायक जयराम महतो विशेष रूप से मौजूद थे. समापन पर उन्होंंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. बेहतरीन प्रस्तुति के आधार पर बहनों की टोली को शक्ति सेना कमेटी की ओर से ट्रॉफी दी गयी. उद्घाटन जोगता थाना के एएसआइ शीतल उरांव ने किया. इस दौरान प्रदीप महतो, टीएसएफ के ग्रुप इंचार्ज विपिन सिंह चौधरी आदि थे. सभी को विधायक जयराम महतो ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि झारखंड का हर पर्व का वैज्ञानिक महत्व है. मौके पर भाजपा नेता सुरेश महतो, सुंदरी देवी, सुनीता महतो, लखी कटियार, आरती महतो, टेकलाल महतो, कृतिवास महतो, कृष्ण महतो, हरिपद महतो, गोपाल महतो, उषा महतो, ममता महतो, बसंती महतो, बदल बाउरी, मधु मुखर्जी, सुधाकर प्रमाणिक, राम प्रसाद महतो, गोविंद महतो, श्रीकांत महतो, जगरनाथ महतो सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता दिवस महतो तथा संचालन कृष्णा महतो एवं रोनित महतो ने किया. कार्यक्रम में 16 टीमों ने लिया भाग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

