Dhanbad News :निरसा थाना क्षेत्र के शासनबढ़िया एनएच 19 के किनारे श्यामल रूज (36) की मौत रविवार की रात हो गई है. वह निरसा के बंगाल पाड़ा का रहने वाला है. श्यामल एलआइसी एजेंट एवं एक निजी विद्यालय में क्लर्क के रूप में काम करता था. उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोटें थीं. परिजनों ने कहा कि रविवार की रात करीब सात बजे उसके एक मित्र अपने कार में उसे बैठाकर ले गए थे. वह कौन था. इसकी जानकारी नहीं है. रात्रि करीब 11 बजे घटना की जानकारी मिली. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उसकी दो बेटी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक कुछ शिकायत नहीं मिली है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

