Dhanbad News : सहोदया क्विज का आयोजन शनिवार को बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह, राजगंज के कांफ्रेंस हाॅल में शनिवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में धनबाद जिला के 32 सीबीएसइ स्कूलों के टीम प्रतिभागी बने. हरेक टीम में दो – दो प्रतिभागी थे. क्वालीफाइंग राउंड में लिखित वैकल्पिक प्रश्नों के सही उत्तर देकर 19 टीम द्वितीय राउंड में शामिल हुए. फाइनल में क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल गोविंदपुर की प्रेरणा कुमारी व निखिल कुमार मंडल ने प्रथम पुरस्कार, सरस्वती विद्या मंदिर भूली धनबाद की पीहू कुमारी व अनुष्का कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार, डीएवी कोयला नगर धनबाद की स्वाति कुमारी व सुहानी कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता. उद्घाटन व पुरस्कार वितरण सहोदया की चेयरपर्सन सरिता सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी सह सहोदया के वाइस चेयरमैन प्रमोद कुमार व मदन कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार, हेमंत ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

