13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : खनन उद्योग में सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेवारी : सीएमडी

Dhanbad News : बीसीसीएल. द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा संस्कृति को सशक्त करने पर जोर

Dhanbad News : बीसीसीएल में रविवार को कोयला भवन मुख्यालय में कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, राष्ट्रगान और कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत से हुई. इसके बाद दुर्घटनाओं में दिवंगत श्रमिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया. उपस्थित सभी ने सुरक्षा शपथ भी ली. महाप्रबंधक (सुरक्षा) संजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. सीएमडी श्री अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि खनन उद्योग में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. खनन उद्योग में सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है. प्रबंधन, श्रमिक संगठन और प्रत्येक कर्मी को इसके पालन में सक्रिय रहना चाहिए. हमारा लक्ष्य हर हाल में ‘शून्य क्षति’ की ओर बढ़ना है. उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल निरंतर ऐसी कार्य प्रणाली विकसित कर रहा है, जो दुर्घटनाओं की रोकथाम और जोखिम पहचान में कारगर सिद्ध हो. बैठक में सुरक्षा संस्कृति को व्यापक बनाने पर चर्चा की गयी. माइनिंग एवं सेफ्टी विभाग द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से पिछली बैठक की अनुवर्ती रिपोर्ट (ATR) पेश की गयी. क्षेत्रीय महाप्रबंधकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से सुरक्षा संबंधी अनुभव और सुझाव साझा किये. बीसीसीएल प्रबंधन ने इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर दिशा-निर्देश दिये गये.

बीसीसीएल शून्य क्षति लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध :

बैठक में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल ‘शून्य क्षति’ के लक्ष्य के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. निदेशक (तकनीकी- संचालन) संजय कुमार सिंह ने कहा कि खनन में सुरक्षा केवल प्रक्रिया नहीं बल्कि मानव जीवन से जुड़ी संवेदनशील जिम्मेदारी है. वहीं निदेशक (तकनीकी- परियोजना एवं योजना) निलाद्री रॉय ने कहा कि सुरक्षा उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जोखिमों की पूर्व पहचान और ठोस निगरानी प्रणाली आवश्यक है.

बैठक में बीसीसीएल सुरक्षा बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्यों में उमेश कुमार सिंह (डीसीकेएस), एएम पॉल (बीसीकेयू), आरके तिवारी (बीसीएमयू), शिशिर कुमार महतो (एआईटीयूसी), रंजय कुमार (जेएमएस) और वीपी पांडे (केआईएमपी) शामिल थे. अंत में संचालन मुख्य प्रबंधक (खनन) किशोर यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel