Dhanbad News: सिखों ने मंगलवार की शाम लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया. युवकों की टोली ने ‘सानूं दे लोहड़ी तेरी जीवे जोड़ी… गाते हुए डुमरी चार नंबर, जामाडोबा, डिगवाडीह, फूसबगला, काली मेला, कॉपरेटिव कॉलोनी का घर-घर भ्रमण करते हुए लोहड़ी मांगी. देर शाम डुमरी की महिलाओं ने एकत्रित होकर पुगे के चारों ओर तिलकुट, चूड़ा, गुड़, मूंगफली, तिल, रेरी, बादाम आदि चढ़ाते हुए चारों ओर गीत गाते हुए चक्कर लगाये. लोहड़ी पंजाब में किसानों के लिये नया साल का प्रतीक है. स्त्री सत्संग ने अग्नि के चारों तरफ गीत गाते हुए चक्कर लगाये. मौके पर प्रिंस सिंह, मनी सिंह, गगनदीप सिंह, रोशनदीप सिंह, पुनू सिंह, अमलदीप सिंह, दीप सिंह, वीरु सिंह, मोनू सिंह, साधु सिंह, मोलू सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

