Dhanbad News : राजगंज-चास फोरलेन के मछियारा फ्लाईओवर पर भुरूंगिया के समीप पिछले पांच दिनों से एक कथित अजगर देखने वालों की लगातार भीड़ लग रही है. हालांकि अभी तक किसी ने अजगर देखने की पुष्टि नहीं की है. इसके बावजूद मंगलवार से ही प्रतिदिन दिन के आठ बजे से शाम छह बजे तक अप-डाउन दोनों ही सड़क के किनारे दर्जनों बाइक, ऑटो, कार, ट्रक आदि लगाकर लोग फ्लाईओवर के नीचे के तालाब को इस उम्मीद से घंटों निहारते रहते हैं कि अब न तब अजगर नजर आ जाये. इस अफवाह के कारण कभी भी हादसा हो सकता है, क्योंकि ब्रिज ढलान पर है. उक्त तालाब ठीक बोकारो की ओर जाते हुए बाईं ओर है. लोग रोड पर ही अपने-अपने वाहन लगाकर नीचे ताकते हैं. वहीं बोकारो की ओर से आने वाले लोग भीड़ देखकर वहीं रोड किनारे अपने वाहन खड़े कर डिवाइडर को पार करने के बाद ताकने लगते हैं. भीड़ के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोगों से भी अजगर के बारे में जानने का प्रयास किया, परंतु किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की. सिर्फ यही नहीं, कुछ लोग दूसरी जगह का फेक वीडियो भी यहां का पता बताकर सोशल मीडिया में डालने लगे हैं. इस संबंध में जब फॉरेस्टर एके मंजुल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी तो मिली है. परंतु किसी ने पुष्टि नहीं की है. उन्होंने लोगों से इससे बचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

