धनबाद.
आरटीई के तहत जिले के प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हालांकि प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद ही चयन में अनियमितता की शिकायत होने लगी है. मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने चयन सूची पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि स्कूल से कम दूरी वालों को नजरअंदाज कर अधिक दूरी वालों का चयन किया गया है.नहीं की गयी दूरी की जांच
बताया गया कि दिया गया आवेदन सही है. लेकिन जिस घर को दिखाकर उसका गुगल मैप दिया गया है आवेदक वहां रहता है या नहीं, समेत अन्य बिंदुओं की जांच नहीं हुई है. आवेदन के साथ दिये कागजात की जांच कर सूची तैयार कर दी गयी है. ऐसे में सही लाभुक को प्रथम चयन सूची में जगह नहीं मिल पायी है. अभिभावकों ने मामले की शिकायत उपायुक्त से की है.न्यू कार्मिक नगर निवासी राजू कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि स्कूल से उसके घर की दूरी 200 मीटर है. लेकिन उसके बच्चे का चयन नहीं हुआ. कुछ लोगों ने दूसरे का घर दिखा कर आवेदन किया है. उनसे फोटो, घर के लोकेशन के साथ बिजली बिल की मांग की जाये. जामाडोबा डुमरी नंबर दो निवासी अविनाश कुमार सिंह ने अपने बच्चे के लिए आवेदन किया था, पर चयन नहीं हुआ है. जबकि स्कूल से उसके घर की दूरी एक किलोमीटर है. वहीं अधिक दूरी वाले का चयन हो गया है. इसकी जांच हो. अभिभावकों का कहना है कि मामले की जांच होने तक नामांकन की अनुमति नहीं दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

